मिरर मीडिया : पिछले 24 घंटों में देशभर से कोरोना संक्रमण के 11 हजार 271 नए मरीज सामने आए हैं जबकि इस दौरान 285 मरीजों की मौत हुई है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, पिछले 24 घंटों में 11 हजार 376 कोरोना मरीज ठीक भी हुए हैं। देश में अबतक कोरोना के 3 करोड़ 44 हजार 37 हजार 307 मामले सामने आ चुके है। वहीं अभी 1 लाख 35 हजार 918 सक्रिय मरीजों का इलाज चल रहा है। जबकि अबतक 3 करोड़ 38 लाख 37 हजार 859 मरीज इस बीमारी से उबरने में सफल रहे हैं।
कोरोना से अबतक कुल 4 लाख 63 हजार 530 लोगों की मौत हो चुकी है। कोरोना वैक्सीनेशन की बात करें तो देश में राष्ट्रव्यापी कोविड-19 टीकाकरण अभियान के तहत कोविड-19 रोधी टीकों की कुल 112.01 करोड़ खुराक दी जा चुकी है।