मिरर मीडिया : भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 18,346 नए मामले सामने आए हैं। जबकि 263 लोगों की कोरोना से मौत हुई। वहीं 29,639 लोग रिकवर भी हुए हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार भारत में अबतक कुल मामले 3,38,53,048 हैं। सक्रिय मामले की संख्या 2,52,902 हैं। वहीं अबतक 3,31,50,886 लोग रिकवर हो चुके हैं। जबकि कुल मौत की संख्या 4,49,260 हैं। अभीतक भारत में तेजी से वैक्सीनेशन की रफ़्तार के बीच कुल 91,54,65,826 वैक्सीनेशन हो चुकी हैं।

