मिरर मीडिया : भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 18,987 नए मामले सामने आए हैं। जबकि 246 लोगों की मृत्यु कोरोना के कारण दर्ज़ की गई। वहीं अबतक हुए कुल मृत्यु की संख्या 4,51,435 हैं।
वहीं आपको बता दें कि इस दौरान 19,808 लोग डिस्चार्ज भी हुए हैं। वहीं अबतक 3,40,20,730 कुल मामले हुए हैं। जबकि कुल सक्रिय मामलों की संख्या 2,06,586 हैं। अबतक कुल 3,33,62,709 लोग डिस्चार्ज हुए हैं। बात वैक्सीनेशन की करें तो अबतक 96,82,20,997 वैक्सीनेशन हो चुकी हैं।