मिरर मीडिया : देश में कोरोना संक्रमण के आंकड़ों पर नज़र डाले तो स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 22,431 नए मामले आए हैं, वहीं 24,602 मरीज भी कोरोना से रिकवर हुए हैं जबकि 24 घंटों के भीतर 318 लोगों की कोरोना से मौत हुई है।
आपको बता दें कि फिलहाल एक्टिव मामले 2,44,198 दर्ज किए गए हैं। वहीं दूसरी ओर देश में अब कोरोना के मामले बढ़कर 3,38,94,312 पर पहुंच गए हैं। वहीं एक्टिव मामलों की संख्या भी बढ़कर 2,44,198 हो गई है। इसके साथ ही संक्रमण से कुल रिकवरी 3,32,00,258 है, जबकि कुल 4,49,856 लोगों की कुल मौतें हुई हैं।