मिरर मीडिया : कोरोना वायरस के संक्रमण की रफ़्तार अब बढ़ती हुई दर्ज की जा रही है। पिछले 24 घंटे के दौरान देश भर से 2541 नए मामले सामने आए हैं। जबकि इस दौरान 30 लोगों की मौत हो गई। देश में एक्टिव मरीजों की संख्या अब 16,522 हो गई है।
इस दौरान 1,862 लोग डिस्चार्ज हुए और 30 लोग की कोरोना से मौत हुई। अबतक कुल मामले 4,30,60,086 हैं जबकि सक्रिय मामले 16,522 हैं। वहीं अबतक 4,25,21,341 लोग रिकवर हो चुके हैं। जबकि
कोरोना से कुल 5,22,223 मौतें हो चुकी है।

