मिरर मीडिया : कोरोना वायरस के संक्रमण की रफ्तार फिर से बढ़ने लगी है। बीते 24 घंटे के दौरान देश भर में कोरोना के 3545 नए संक्रमित मिले हैं जबकि इस दौरान 27 कोरोना संक्रमितों की मौत हो गई है। इसी के साथ अबतक कुल मौत के आंकड़ों 5 लाख 24 हजार 2 हो गई है। वहीं नए संक्रमित मिलने के बाद देश में एक्टिव कोरोना संक्रमितों की संख्या 19 हजार 688 हो गई है।
इसके अलावा पिछले 24 घंटे में 3549 कोरोना संक्रमित ठीक हुए है। इसके साथ देश में कोरोना से ठीक होने वाले लोगों की संख्या 4 करोड़ 25 लाख 51 हजार 248 हो गई है। देश में इस वक्त रिकवरी रेट 98.74 फीसदी है. वहीं पिछले 24 घंटे में 16 लाख 59 हजार 843 लोगों को वैक्सीन लगाई गई। इसके साथ ही देश में वैक्सीनेशन की संख्या 1,89,81,52,695 हो गई है।