मिरर मीडिया : कोरोना के घटते बढ़ते मामले के बीच देशभर से शुक्रवार को पिछले 24 घंटों में कोरोना के 36,571 नए मामले सामने आए हैं जबकि 540 लोगों की मौत हुई है। फिलहाल भारत में कोविड संक्रमण से ठीक होने की दर वर्तमान में 97.54 प्रतिशत है, जो मार्च 2020 के बाद सबसे अधिक है।
वहीं ठीक होनेवाले मरीजों की बात करें तो स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटों में कुल 36,555 मरीज स्वस्थ हुए, जिसके बाद अब तक ठीक होने वालों की कुल संख्या बढ़कर 3,15,61,635 हो गई है। देश में कोरोना से मरने वालों की संख्या वर्तमान में 4,33,589 है।

