मिरर मीडिया : पिछले दिनों की तुलना में देशभर से कोरोना संक्रमण के मामले कम दर्ज किये गए है। जानकारी के अनुसार पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 38,948 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद देश में कोरोना के कुल मरीजों की संख्या अब 3,30,27,621 हो गई है। जबकि इस दौरान 219 मरीजों की मौत के बाद संक्रमण से मरने वालों का आंकड़ा 4,40,752 पर पहुंच गया है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि देश में कोरोना वायरस के एक्टिव मरीज अब घटकर 4.04 लाख हो गए हैं।
वहीं ठीक हुए लोगों की बात करें तो पिछले 24 घंटों में देश भर में संक्रमण से 43,903 लोग ठीक भी हुए हैं, जिसके बाद कोरोना से अब तक ठीक होने वालों की संख्या 3,21,81,995 हो गई है। वहीं एक्टिव केस की संख्या फिलहाल 4,04,874 है।