मिरर मीडिया : पिछले 24 घंटे में भारत में कोरोना संक्रमण के 42,766 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 308 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है। वहीं एक्टिव मामलों की कुल संख्या 4,10,048 है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि देश में कोरोना वायरस के रिकवर होने वाले लोगों का दर 97.42 प्रतिशत पर पहुंच गया है।
स्वस्थ हुए लोगों की बात करें तो भारत में पिछले 24 घंटों में 38,091 पेशेंट इस बीमारी से रिकवर हुए हैं. जिसके साथ ही कुल रिकवरी रेट बढ़कर 3,21,38,092 हो गई है।
वहीं रिपोर्ट के अनुसार कुल 68.46 करोड़ लोगों को वैक्सीनेशन अभियान के तहत वैक्सीन की खुराक दी जा चुकी है। वहीं एक्टिव मामले कुल मामलों का 1.24 प्रतिशत हैं।