मिरर मीडिया : देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 6,317 नए मामले सामने आए हैं। वहीं, इस दौरान 318 लोगों की मौत हुई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक देश में कोरोना के सक्रिय मामले अभी 79,097 हैं अबतक कुल 3,41,95,060 लोग रिकवर हो चुके हैं जबकि
कुल मौत की संख्या 4,78,007 है।
पिछले 24 घंटों में 6,906 मरीज ठीक हुए हैं। ओमिक्रॉन मामलों की कुल संख्या अभी तक 216 हो चुकी है। देश में कुल वैक्सीनेशन की संख्या 1,38,34,78,181 हो गई है।