मिरर मीडिया : ओमिक्रोन के बढ़ते मामलों के बीच भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 6,563 नए मामले सामने आए हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार कोरोना से 8,077 लोगो की रिकवरी हुईं जबकि इस दौरान 132 लोगों की कोरोना से मौत हुई। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश में कोरोना वायरस के सक्रिय मामले अभी 82,267 हैं जो कि 572 दिनों में सबसे कम हैं। रिकवरी रेट 98.39% है।
जारी आंकड़ों के अनुसार अबतक कुल 3,47,46,838 मामले हैं जिसमें सक्रिय मामले की संख्या 82,267 है वहीं अबतक कुल रिकवरी हुए मरीजों के आंकड़े 3,41,87,017 है। अबतक कोरोना से कुल 4,77,554 लोगों की मौत हुई है। देश में अबतक कुल 1,37,67,20,359 की वैक्सीनेशन हो चुकी है।