कोरोना अपडेट : बीते 24 घंटे में 7 हजार 81 नए मामले : 264 लोगों की मौत

mirrormedia
1 Min Read

मिरर मीडिया : केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के अनुसार रविवार को बीते 24 घंटे में 7 हजार 81 नए मामले पाए गए। वहीं 7 हजार 469  लोग ठीक हो गए। मंत्रालय के अनुसार इस समयावधि में 264 लोगों की मौत भी हुई।

देश में फिलहाल 83 हजार 913 केस एक्टिव हैं जबकि 3 करोड़ 41 लाख 78 हजार 9 सौ 40 मरीज कोविड से उबर चुके हैं। वहीं अब तक 4 लाख 77 हजार 4 सौ 22 मरीजों की मौत हो चुकी है। वहीं टीकाकरण की बात करें तो अब तक 1 अरब 37 करोड़ 46 लाख 13 हजार 2 सौ 52  खुराक दी जा चुकी है जिसमें से 76 लाख 54  हजार 4 सौ 66 खुराक शनिवार को दी गई। देश में कुल कोरोना मामलों की संख्या 3 करोड़ 47 लाख 40 हजार 2 सौ 75 हो गई है तो वहीं एक्टिव मामलों में 652 मामलों की कमी आई है।

Share This Article
Follow:
Mirror media digital laboratory Pvt. Ltd. Established February 2019. It is a Social Website channel Releted to News From all over india and Abroad with Reflection of truth. Mirror media is Connecting the people 24x7 and show all news and Views
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *