मिरर मीडिया : देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 795 मामले आए हैं। 1,208 लोग डिस्चार्ज हुए हैं और 58 लोगों की मृत्यु हुई है।
देश में कुल सक्रिय मामले की संख्या 12,054 है जबकि अभीतक 5,21,416 लोगों की कोरोना से मृत्यु हो चुकी है। फिलहाल 0.17% पॉज़िटिविटी रेट है। अगर वैक्सीनेशन की बात करें तो देश में कुल वैक्सीनेशन 1,84,87,33,081 है