मिरर मीडिया : पूरे भारत वर्ष में कोविड-19 टीका से 100 करोड़ लोग लाभान्वित होने के शुभ अवसर पर आज सदर अस्पताल में सिविल सर्जन डॉ एसके कांत, कोविड 19 वैक्सीनेशन के नोडल पदाधिकारी डॉ विकास कुमार राणा, सदर अस्पताल के नोडल पदाधिकारी डॉ राजकुमार सिंह, डीआरसीएचओ डॉ संजीव कुमार, जिला यक्ष्मा पदाधिकारी डॉ एसएम जफरुल्ला, सीएचसी सदर के एमओआईसी ने टीकाकरण केन्द्र पर उत्सव मनाया।
इस ऐतिहासिक अवसर पर टीकाकरण केंद्र में दिप प्रज्जवलित करके 100 करोड़ लोगों के लाभान्वित होने का जश्न मनाया गया। केन्द्र में टीका लेने आये लाभुकों के साथ में सहिया, नर्स, हॉस्पिटल मैनेजर, होमगार्ड के जवानों को भी संम्मानित किया गया।