Homeदेशकोरोना का नया वेरिएंट ओमिक्रॉन- नीदरलैंड में 13 मामलों की पुष्टि के...

कोरोना का नया वेरिएंट ओमिक्रॉन- नीदरलैंड में 13 मामलों की पुष्टि के बाद सख्त लॉकडाउन : कई देशों ने लगानी शुरू की पाबंदीयां

मिरर मीडिया : कोरोना का नया स्वरुप ओमिक्रोन (Omicron) के खतरे को देखते हुए अब कई देशों ने पाबंदीयां लगाना शुरू कर दिया है। दुनियाभर के देशों में एक बार फिर से खतरा मंडराने लगा है। प्राप्त जानकारी कर अनुसार जापान ने तो अपने यहां अगले आदेश तक सभी नए विदेशी नागरिकों की एंट्री पर रोक लगाने की घोषणा कर दी है। वहीं सिंगापुर ने ओमीक्रोन के खतरे के मद्देनजर एहतियातन कदम उठाते हुए टीकाकरण करा चुके करत, सऊदी अरब और संयुक्त अरब अमीरात (यूईए) के यात्रियों को पृथक-वास से दी जाने वाली छूट (वीटीएल) को फिलहाल स्थगित कर दिया है। सिंगापुर के स्वास्थ्य विभाग ने रविवार रात बताया कि इन देशों के यात्रियों को पहले छह दिसंबर से पृथक-वास से छूट दी जानी थी, लेकिन अब से ‘‘आगामी नोटिस जारी होने तक’’ वीटीएल को स्थगित कर दिया गया है।

नीदरलैंड में कोरोना वायरस के नए स्वरूप ओमिक्रॉन के 13 नए मामलें

आपको बता दें कि नीदरलैंड में रविवार को कोरोना वायरस के नए स्वरूप ओमिक्रॉन के 13 मामलों की पुष्टि होने के बीच वायरस के प्रसार की रोकथाम के मद्देनजर सख्त लॉकडाउन लागू किया गया है। नए लॉकडाउन दिशानिर्देशों के अनुसार, रेस्त्रां, बार, गैर-जरूरी सामान की दुकानें, सिनेमाघर और थियेटर के अलावा अन्य सार्वजनिक स्थान शाम पांच बजे से सुबह पांच बजे तक बंद रहेंगे।

ब्रिटेन में भी कोरोना वायरस के ओमिक्रॉन स्वरूप का तीसरा मामला सामने आया है। जिस व्यक्ति में कोरोना के ओमिक्रॉन स्वरूप की पुष्टि हुई है, वह दक्षिण अफ्रीका से लौटा था। इजराइल ने विदेशी लोगों के प्रवेश पर पाबंदी लगाने का निर्णय लिया है। वहीं मोरक्को ने कहा है कि वह सोमवार से अगले दो सप्ताह तक आनेवाली सभी उड़ानों को निलंबित करेगा। हांगकांग से यूरोप और उत्तरी अमेरिका तक कई जगहों के वैज्ञानिकों ने इस स्वरूप की मौजूदगी की पहचान की है।

Share This News

Uday Kumar Pandey
Uday Kumar Pandeyhttps://mirrormedia.co.in
मैं उदय कुमार पाण्डेय हूँ, मिरर मीडिया के न्यूज डेस्क पर कार्यरत हूँ। विविध विषयों पर गहराई से शोध करके और उन्हें अपने विशिष्ट नजरिए से प्रस्तुत करके, मैंने पाठकों के बीच एक विश्वसनीय नाम बनाया है। मेरी लेखनी में ज्वलंत मुद्दों, सामाजिक परिवर्तनों और नवीनतम घटनाओं का समावेश होता है, जिससे पाठकों को विस्तृत और सटीक जानकारी मिलती है। मेरा उद्देश्य है कि समाचार को सच्चाई के साथ पेश किया जाए, जिससे समाज में जागरूकता और सकारात्मक परिवर्तन आए। मेरे लेखन का मूल मंत्र है - निष्पक्षता

Most Popular

RELATED ARTICLES