अंतिम चरण की मतगणना के लिए प्रशिक्षण अंतिम चरण में : कॉउंटिंग सुपरवाइजरों, कॉउंटिंग असिस्टेंट व एडिशनल कॉउंटिंग अस्सिटेंट को किया गया प्रशिक्षित

मिरर मीडिया : जिला निर्वाचन पदाधिकारी (पंचायत) सह उपायुक्त संदीप सिंह के दिशा निर्देश के आलोक में आज न्यू टाउन हॉल में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के अंतिम चरण की मतगणना को लेकर 139 कॉउंटिंग सुपरवाइजर, 140 कॉउंटिंग असिस्टेंट व 140 एडिशनल कॉउंटिंग अस्सिटेंट को पावर पोइंट प्रेजेंटेशन और बैलट बॉक्स के माध्यम से मुख्य प्रशिक्षक राजकुमार वर्मा ने प्रशिक्षित किया। उन्होंने बैलट बॉक्स खोलने की प्रक्रिया का प्रयोगिक प्रशिक्षण दिया।

वहीं मुख्य प्रशिक्षक संजय कुमार व दिलीप कर्ण ने प्रपत्र 12 के द्वारा एजेंट की नियुक्ति और प्रपत्र 19 में मतगणना के संधारण के साथ त्रुटि मुक्त कार्य करने का प्रशिक्षण दिया। 31 मई को राजकीय पॉलिटेक्निक धनबाद तथा गुरु नानक कॉलेज भूदा में मतगणना की जाएगी। राजकीय पॉलिटेक्निक धनबाद में बलियापुर तथा गोविंदपुर प्रखंड की तथा गुरु नानक कॉलेज भूदा में कलियासोल, एगारकुंड व निरसा प्रखंड की मतगणना की जाएगी।

इस अवसर पर प्रशिक्षण कोषांग के नोडल पदाधिकारी सह जिला शिक्षा पदाधिकारी प्रबला खेस, जिला शिक्षा अधीक्षक इंद्र भूषण सिंह, मुख्य प्रशिक्षक दिलीप कर्ण, संजय कुमार, राजकुमार वर्मा, उमेश लाल, अब्दुल गफ्फार, सपन चटर्जी, विराज दास, राजीव चौधरी, अजय कुमार, जयदेव, अशोक सहित अन्य लोग मौजूद थे।

Share This News

Uday Kumar Pandey
Uday Kumar Pandeyhttps://mirrormedia.co.in
मैं उदय कुमार पाण्डेय, मिरर मीडिया के न्यूज डेस्क पर कार्यरत हूँ।

Latest Articles