कोविड- 19 बढ़ाने लगी है चिंता – पिछले 24 घंटे में कोरोना से 24 की मौत : 8,601 एक्टिव मामले
1 min read
मिरर मीडिया : देश में कोरोना वायरस एक बार फिर रफ्तार पकड़ने लगा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार पिछले एक दिन में कोरोना के 1590 नए केस सामने आए हैं। कुल मामलों की संख्या साढ़े 8 हजार के पार पहुंच गई है।
जबकि इस वक्त कुल 8,601 एक्टिव मामले हैं। वहीं उत्तराखंड, राजस्थान और कर्नाटक में 1-1 मौत हो गई है। महाराष्ट्र में कोरोना के कारण बीते 24 घंटे में तीन मौतें हुई हैं। पिछले 24 घंटे में कुल 6 मौतें हुई हैं।
गौरतलब है कि लगातार बढ़ते मामलों के मद्देनज़र केंद्र के तरफ से जरुरी दिशा निर्देश भी दिए गए हैं। वही इस बाबत प्रधानमंत्री ने भी उच्चस्तरीय बैठक कर कोरोना की मौजूदा हालात की समीक्षा की और आवश्यक निर्देश भी दिए हैं।