गृह कारा एवं आपदा प्रबंधन विभाग, झारखण्ड सरकार के द्वारा मादक पदार्थ के विरुद्ध जागरूकता अभियान के तहत धनबाद प्रशासक -सह- नगर आयुक्त, नगर निगम के निर्देशानुसार मानव श्रृंखला बनाकर मादक द्रव्यों के दुरूपयोग को रोकने हेतु स्वंय सहायता समुह की महिलाओं एवं उनके परिवार के सदस्यों को इसके दुष्प्रभाव के संबंध में जागरूक किया गया एवं नशा नहीं करने की शपथ ली गई।
कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य नागरीकों को मादक द्रव्यों के दुरूपयोग एवं इसके उपयोग से होने वाले नुकसान की जानकारी देना है तथा एक नशा मुक्त समाज की स्थापना करना है। साथ ही वृक्षारोपण का कार्यक्रम भी किया गया।
इस अवसर पर धनबाद नगर निगम के सहायक नगर आयुक्त प्रकाश कुमार, सहायक नगर आयुक्त प्रसून कौशिक, सहायक नगर आयुक्त संतोषी मुर्मू, सीटी मिशन मैनेजर सुमित विवेक तीग्गा, नगर प्रबंधक रणधी वर्मा, विकास मंडल, साबिर आलम एवं विकास चंद्र, स्वच्छता पर्यवेक्षक, सामुदायिक संगठनकर्ता, सामुदायिक संसाधन सेविका के अलावे स्वयं सहायता समूह की महिला आदि मौजूद थे ।