Homeराज्यJamshedpur Newsडोबो शिव महापुराण की कथा में उमड़ा जनसैलाब, पहले दिन पहुंचे लाखों...

डोबो शिव महापुराण की कथा में उमड़ा जनसैलाब, पहले दिन पहुंचे लाखों श्रद्धालु

जमशेदपुर : शहर के डोबो काजू बगान एरिया में पंडित प्रदीप मिश्रा की शिव महापुराण की कथा का आयोजन किया गया है। पांच दिवसीय कथा के पहले दिन जनसैलाब उमड़ पड़ा। पंडाल में 5 लाख श्रद्धालुओं के बैठने की व्यवस्था की गई थी, लेकिन श्रद्धालुओं की संख्या लगातार बढ़ती गई। जिस श्रद्धालु को जहां जगह मिली, वह वहीं बैठकर कथा सुनने लगा।

आज की कथा में इतनी संख्या में लोग पहुंचे की कथा शुरू होने के 3 घंटे पहले और 3 घंटे बाद तक सड़कों पर जाम लगी रही। हालांकि पुलिस प्रशासन भीड़ और जाम को कंट्रोल करने में लगी रही।

बता दें कि यह कथा आज से शुरू हुई है और 9 फरवरी को इसका समापन होगा। कथा सुनने के लिए 2 दिन पहले से अलग-अलग राज्यों से श्रद्धालुओं जमशेदपुर पहुंचने लगे थे। समाजसेवियों ने श्रद्धालुओं के लिए खाने और पानी की व्यवस्था की है। जगह-जगह पर पीने के पानी का इंतजाम किया गया है। भोजन प्रसादी के लिए भी काउंटर लगाए हैं, ताकि श्रद्धालुओं को किसी भी समस्या का सामना न करना पड़े। अगर किसी श्रद्धालु की तबियत खराब होती है, तो उसके इलाज के लिए अलग-अलग जगहों पर मेडिकल ऑफिसर की ड्यूटी लगाई गई है।

Most Popular