डिजिटल डेस्क/जमशेदपुर : पश्चिमी सिंहभूम जिला मुख्यालय स्थित सीआरपीएफ 197 बटालियन में मंगलवार सुबह उस समय मातम छा गया जब नियमित परेड के दौरान एक जवान गोपालजी सिंह (46 वर्ष) की अचानक हृदय गति रुकने से मौत हो गई। जवानों के मुताबिक, परेड चल रही थी, तभी गोपालजी सिंह अचानक जमीन पर गिर पड़े। उन्हें तत्काल चाईबासा सदर अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
गोपालजी सिंह हाल ही में छुट्टी से लौटे थे, जहां उन्होंने अपने बेटे को दिल्ली में आईटीबीपी (इंडो-तिब्बत बॉर्डर पुलिस) में सब-इंस्पेक्टर पद पर ज्वाइन कराया था। वह रविवार को चाईबासा लौटे और सोमवार से ड्यूटी पर थे। उनका पैतृक गांव उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले में सिसवा बाबू, बेलघाट है।
उनकी मौत की सूचना मिलते ही उनके पैतृक गांव में और सीआरपीएफ कैंप में शोक की लहर दौड़ गई है। बटालियन अधिकारियों ने परिवार को हर संभव मदद का आश्वासन दिया है। आवश्यक कागजी प्रक्रियाओं के बाद जवान के पार्थिव शरीर को उनके पैतृक गांव गोरखपुर भेजने की तैयारी की जा रही है।
सीआरपीएफ 197 बटालियन सारंडा वन क्षेत्र में नक्सल विरोधी अभियानों में सक्रिय रही है। जवान गोपालजी सिंह की यह आकस्मिक मृत्यु उनकी सेवा और समर्पण की याद दिलाती है।

