HomeRailwayTrainगढ़वा रोड रेल ओवर रेल (ROR) का सीआरएस ने किया निरीक्षण, सफलतापूर्वक...

गढ़वा रोड रेल ओवर रेल (ROR) का सीआरएस ने किया निरीक्षण, सफलतापूर्वक हुआ स्पीड ट्रायल

धनबाद, 28 मार्च 2025: गढ़वा रोड में नवनिर्मित रेल ओवर रेल (ROR) का आज संरक्षा आयुक्त (रेलवे) सुवोमोय मित्रा (पूर्वी परिमंडल, कोलकाता) द्वारा निरीक्षण किया गया। उन्होंने इस आरओआर का मोटर ट्रॉली के माध्यम से विस्तृत परीक्षण किया और उसके बाद विशेष ट्रेन के जरिए स्पीड ट्रायल भी सफलतापूर्वक पूरा किया।

निरीक्षण के दौरान धनबाद मंडल के मंडल रेल प्रबंधक कमल किशोर सिन्हा सहित रेलवे के अन्य वरिष्ठ अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे।

गढ़वा रोड आरओआर के शुरू होने से माल परिवहन और यात्री ट्रेनों के संचालन में सुगमता आएगी, जिससे ट्रैफिक दबाव कम होगा और रेलवे परिचालन अधिक प्रभावी होगा।

KK Sagar
KK Sagar
उत्कृष्ट, निष्पक्ष, पारदर्शिता और ईमानदारी - पत्रकारिता की पहचान है k k sagar....✍️....

Most Popular

error: Content is protected !!