जापान एयरलाइंस (JAL) पर एक बड़े साइबर अटैक का मामला सामने आया है, जिससे एयरलाइन की सेवाएं बुरी तरह प्रभावित हो गई हैं। इस हमले के चलते टिकटों की बिक्री को अस्थायी रूप से रोक दिया गया है, और बैगेज चेक-इन सिस्टम में भी गंभीर समस्याएं उत्पन्न हुई हैं।
बता दें कि यह साइबर हमला आज सुबह लगभग 7:24 बजे पर हुआ, और 1.5 घंटे बाद विफल उपकरण की पहचान कर उसे बंद कर दिया गया, लेकिन बोर्डिंग और अन्य संचालन के लिए बैगेज चेक-इन बाधित रहा। सुबह 10:00 बजे तक, 14 घरेलू उड़ानें 30 मिनट या उससे अधिक समय तक विलंबित रहीं, और अंतरराष्ट्रीय उड़ानें भी विलंबित रहीं। एयरलाइन ने कहा कि उड़ान सुरक्षा प्रभावित नहीं हुई है।
सेवाएं प्रभावित, यात्रियों को हो रही परेशानी
साइबर अटैक के कारण जापान एयरलाइंस की उड़ान सेवाओं में बाधा आ रही है। यात्री न तो नई टिकट बुक कर पा रहे हैं और न ही बैगेज चेक-इन जैसी सुविधाओं का सही तरीके से उपयोग कर पा रहे हैं। इससे यात्रियों को काफी असुविधा का सामना करना पड़ रहा है।
समस्या समाधान में जुटी एयरलाइंस
जापान एयरलाइंस ने इस समस्या को प्राथमिकता पर लेते हुए हल करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। एयरलाइन के तकनीकी विशेषज्ञ साइबर अटैक के असर को कम करने और सेवाओं को बहाल करने की कोशिश में लगे हुए हैं।
साइबर सुरक्षा पर बढ़ी चिंता
यह घटना वैश्विक विमानन क्षेत्र में साइबर सुरक्षा को लेकर एक बार फिर चिंता का विषय बन गई है। लगातार बढ़ते साइबर खतरों के बीच एयरलाइंस जैसी महत्वपूर्ण सेवाओं के लिए सुरक्षा उपायों को मजबूत करना बेहद जरूरी हो गया है।