Thursday, March 28, 2024
HomeधनबादDhanbadसाइबर अपराध पर लगेगा अंकुश : दो दिवसीय आयोजित कार्यशाला में साइबर...

साइबर अपराध पर लगेगा अंकुश : दो दिवसीय आयोजित कार्यशाला में साइबर अपराध पर नकेल कसने के लिए पुलिस अधिकारियों ने सीखे गुर

मिरर मीडिया : शनिवार और रविवार को न्यू टाउन हॉल में साइबर सुरक्षा से संबंधित कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में सब इंस्पेक्टर के ऊपर सभी पुलिस अधिकारी मौजूद रहें। यह कार्यशाला भावी इन्फोटेक नाम के एक प्राइवेट कंपनी द्वारा आयोजित की गई थी। कंपनी के प्रतिनिधि के तौर पर आए 2 साइबर विशेषज्ञों ने सभी पुलिस अधिकारियों को साइबर अपराध पर रोक लगाने का प्रशिक्षण दिया।

ग्रामीण एसपी रेशमा रमेशन ने भी कार्यशाला में भाग लिया और उसकी जानकारी देते हुए बताया की दो दिनों से साइबर सुरक्षा को लेकर कार्यशाला चलाई जा रही थी। आज अंतिम दिन था और इन दो दिनों में सीडीआर, आईपीडीआर, साइबर फोरेंसिक और सीसीटीवी फुटेज को बेहतर करने से संबंधित कई महत्वपूर्ण विषयों पर बात हुई। हम उम्मीद करते है की इस कार्यशाला से साइबर केस सुलझाने में पुलिस को बहुत लाभ होगा।

कार्यशाला आयोजित करवाने वाली कंपनी भावी इन्फोटेक के प्रतिश जैन ने बताया की हमारी कंपनी साइबर अपराध को रोकने के तकनीक विकसित करती है। इसी संबंध में आज हमने सभी पुलिस अधिकारियों को बताया की कैसे उस तकनीक का इस्तेमाल करके अपराध को रोका जा सकता है। जहां तक बात अपराध होने के बाद उसे सुलझाने और पैसों की रिकवरी की बात है तो यह बिल्कुल संभव है की उसके रोका जा सकता है। उसके लिए बस सही समय पर कदम उठाने की जरूरत होती है। आज के समय तकनीक के माध्यम से इन अपराधों पर अंकुश लगाया जा सकता है।

Share This News :

Uday Kumar Pandey
Uday Kumar Pandeyhttps://mirrormedia.co.in
मैं उदय कुमार पाण्डेय हूँ, मिरर मीडिया के न्यूज डेस्क पर कार्यरत हूँ। विविध विषयों पर गहराई से शोध करके और उन्हें अपने विशिष्ट नजरिए से प्रस्तुत करके, मैंने पाठकों के बीच एक विश्वसनीय नाम बनाया है। मेरी लेखनी में ज्वलंत मुद्दों, सामाजिक परिवर्तनों और नवीनतम घटनाओं का समावेश होता है, जिससे पाठकों को विस्तृत और सटीक जानकारी मिलती है। मेरा उद्देश्य है कि समाचार को सच्चाई के साथ पेश किया जाए, जिससे समाज में जागरूकता और सकारात्मक परिवर्तन आए। मेरे लेखन का मूल मंत्र है - निष्पक्षता
RELATED NEWS