BPSC परीक्षा में रिजल्ट सुधारने के नाम पर ठगी करने वाला साइबर अपराधी धनबाद के डिगवाडीह से गिरफ्तार

KK Sagar
2 Min Read

धनबाद। वरीय पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार साइबर अपराध रोकथाम पुलिस उपाधीक्षक के मार्गदर्शन में एक विशेष छापामारी दल का गठन किया गया। इस अभियान के तहत जोड़ापोखर थाना क्षेत्र अंतर्गत सीआरओ कॉलोनी, डिगवाडीह में छापेमारी कर आयुष कुमार शर्मा (24 वर्ष), पिता मुखुत कुमार शर्मा को गिरफ्तार किया गया।

गिरफ्तारी के दौरान साइबर ठगी में प्रयुक्त प्रतिबिंब प्लाटेड नंबर- 9973752928 से लैस मोबाइल बरामद किया गया। पूछताछ में आरोपी ने कबूला कि वह “प्रेरणा कंसल्टेंसी” नामक संस्था के नाम पर लोगों को नौकरी, कॉलेज में एडमिशन और परीक्षा के रिजल्ट सुधारने का झांसा देकर ठगी करता था।

इसके अलावा, उसने बताया कि वह बिहार लोक सेवा आयोग शिक्षक भर्ती परीक्षा (BPSC TRE) से जुड़े एक व्हाट्सएप ग्रुप का एडमिन था, जहां से वह उम्मीदवारों को अच्छे रिजल्ट दिलाने का लालच देकर पैसे ऐंठता था। इस मामले में उसके खिलाफ NCRP पोर्टल पर दो शिकायतें दर्ज हैं, जिनमें कुल ₹60,000 की ठगी का मामला सामने आया है।

पुलिस ने आरोपी के पास से ये सामान बरामद किए:

  • एक मोबाइल फोन
  • प्रतिबिंब प्लॉटेड सिम कार्ड

छापामारी दल में शामिल पुलिस अधिकारी:

  • पु०नि० असीम कमल तोपनो
  • पु०नि० विश्वजीत ठाकुर
  • पु०अ०नि० हरेराम सिंह (जोड़ापोखर थाना)
  • आरक्षी मोती रविदास और लव कुमार सिंह (साइबर थाना)
  • जोड़ापोखर थाना और सशस्त्र बल के अन्य जवान

पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आवश्यक कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है और उसके अन्य साइबर अपराधों की भी जांच की जा रही है। धनबाद पुलिस ने आम जनता से साइबर ठगी से सतर्क रहने और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को देने की अपील की है।

Share This Article
उत्कृष्ट, निष्पक्ष, पारदर्शिता और ईमानदारी - पत्रकारिता की पहचान है k k sagar....✍️....