Homeराज्यJamshedpur Newsसाइबर पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, ठगी करने वाले गिरोह के 6...

साइबर पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, ठगी करने वाले गिरोह के 6 लोग पुलिस के हत्थे चढ़े

जमशेदपुर : साइबर पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। जहां ग्रामीण क्षेत्र युवाओं को प्रतिबिंब एप्प और एनसीसीआरपी पोर्टल के जरिए ठगी करने वाले गिरोह के छः सदस्यों को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा है। गिरफ्त में आए सभी शातिर साइबर ठग हैं और इनका कार्य क्षेत्र पूर्वी सिंहभूम का चाकुलिया थाना क्षेत्र है। पुलिस की गिरफ्त में आए साइबर ठगों का नाम नवीन चंद्र महतो, रामचंद्र महतो, राहुल महतो, अजय दलाई, सुजय दलाई, जय सेनगुप्ता बताया जा रहा है। पुलिस ने उनके पास से मोबाइल फोन बरामद किए हैं। जानकारी देते हुए जमशेदपुर ग्रामीण एसपी ऋषभ गर्ग ने बताया कि इनके द्वारा प्रतिबिंब एप और एनसीसीआरपी पोर्टल के जरिए आवेदन भरवाने के एवज में पैसों की उगाही की जाती थी। छोटा ट्रांजेक्शन होने के कारण ये पुलिस की पकड़ में नहीं आ पाते थे। इनका ऑपरेशनल इलाका ग्रामीण क्षेत्र होता है। इन्हें पकड़ने में परेशानी हो रही थी। इनका नेटवर्क राज्य के अन्य जिलों में भी फैला है। उन्होंने बताया कि जमशेदपुर साइबर पुलिस के सहयोग से इस गिरोह का सुराग लगाया गया और इन युवकों की गिरफ्तारी की गई है।

Most Popular