बुलेट की टक्कर से साइकिल सवार की मौत, बेटी की शादी से पहले टूटा घर का सहारा, NH-32 पर हंगामा

0
58
Oplus_131072

मिरर मीडिया संवाददाता, बोकारो: बोकारो जिले के चीरा चास थाना क्षेत्र अंतर्गत धनबाद-पुरुलिया मुख्य मार्ग (एनएच-32) पर सोमवार को एक दर्दनाक सड़क हादसे में साइकिल सवार की मौके पर ही मौत हो गई। यह हादसा उस वक्त हुआ जब नेक्सा सर्विस सेंटर के पास दो मोटरसाइकिलें रफ्तार में रेस कर रही थीं, तभी एक बुलेट सवार ने नियंत्रण खोते हुए एक साइकिल सवार को जोरदार टक्कर मार दी।

टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि साइकिल सवार सुभाष महतो (उम्र लगभग 50 वर्ष), निवासी ग्राम बधाडीह, ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया। सुभाष तालगाड़िया मोड़ स्थित जनता गैरेज में वर्कर के रूप में कार्यरत थे। बताया गया कि मृतक के परिवार में दो बेटियां और एक बेटा है। सबसे दुखद पहलू यह है कि उनकी बड़ी बेटी की शादी इसी महीने 10 मई को होने वाली थी।

हादसे के बाद क्षेत्र में आक्रोश फैल गया। नाराज ग्रामीणों ने एनएच-32 को जाम कर प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन शुरू कर दिया। उनकी मांग है कि दोषी बाइक सवार के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाए और मृतक के परिजनों को पर्याप्त मुआवजा दिया जाए।

प्रशासन ने हालात को काबू में करने के लिए मौके पर पुलिस बल की तैनाती की है और प्रदर्शनकारियों को आश्वासन दिया गया है कि दोषी को जल्द गिरफ्तार कर कार्रवाई की जाएगी।