Homeराज्यचेन्नईचक्रवाती तूफान मिचौंग ने मचाई भारी तबाही : अबतक 17 लोगों की...

चक्रवाती तूफान मिचौंग ने मचाई भारी तबाही : अबतक 17 लोगों की मौत

मिरर मीडिया : 2023 दिसंबर में ठंड के मौसम में आए चक्रवाती तूफान मिचौंग के चलते तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई के साथ-साथ कई अन्य जिलों में तबाही का मंजर देखने को मिला। चेन्नई में बारिश से जुड़ी घटनाओं में अब तक कम से कम 17 लोगों की मौत हो चुकी है। जबकि करोड़ों की संपत्ति का नुकसान हुआ है। एयरपोर्ट से लेकर सबवे तक जलजमाव के चलते ठप पड़ गए. चक्रवात के कारण तमिलनाडु और पुडुचेरी में भारी वर्षा हुई।

फिलहाल राहत की बात यह है कि चेन्नई में बारिश कम हो गई है और शहर के कई हिस्सों में बचाव कार्य जारी होने के साथ उड़ान और ट्रेन परिचालन फिर से पटरी पर आ गया है। इस बीच, भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने मंगलवार को कहा कि चक्रवात मिचुआंग के पहुंचने की प्रक्रिया पूरी हो गई है, जबकि ओडिशा और पूर्वी तेलंगाना के दक्षिणी जिले अलर्ट पर हैं।

भारतीय वायु सेना (आईएएफ) के चेतक हेलीकॉप्टरों को चेन्नई में बाढ़ राहत कार्यों के लिए तैनात किया गया है। राहत और बचाव कार्य के लिए आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु, तेलंगाना और पुडुचेरी में एनडीआरएफ की कुल 29 टीमें तैनात की गई हैं।

Uday Kumar Pandey
Uday Kumar Pandeyhttps://mirrormedia.co.in
मैं उदय कुमार पाण्डेय, मिरर मीडिया के न्यूज डेस्क पर कार्यरत हूँ।

Most Popular