HomeधनबादDhanbadधनबाद बना देश का सबसे कमाऊ रेल मंडल : 16366 करोड़ रुपये...

धनबाद बना देश का सबसे कमाऊ रेल मंडल : 16366 करोड़ रुपये की कमाई कर स्थापित किया कीर्तिमान

विगत 8 महीनों से धनबाद रेल मंडल ने स्थापित किया कीर्तिमान ,कमाई में बना देश का नंबर वन

मिरर मीडिया : धनबाद देश का सबसे कमाऊ रेल मंडल बना है। बता दें कि माल ढुलाई के लिए देशभर में धनबाद रेल मंडल ने न सिर्फ सबसे ज्यादा ढुलाई में बल्कि सबसे ज्यादा कमाई में भी लगातार पिछले आठ महीने से नंबर वन के पायदान पर अपनी जगह बनाए रखने में सफल रहा है।  मंगलवार को धनबाद  डीआरएम कमल किशोर सिन्हा ने इसकी जानकारी दी।

जानकारी देते हुए बताया कि देश को बिजली के लिए कोयला उपलब्ध कराने में धनबाद का अहम योगदान रहा है। और इसकी उपलब्धता में कमी न आए इसके लिए धनबाद रेल मंडल पूरी तरह सजग है। उन्होंने बताया कि अप्रैल से नवंबर तक में हुई लोडिंग में धनबाद ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी बिलासपुर, खुर्दा रोड और चक्रधरपुर को लगातार मात देते हुए नंबर वन के स्थान पर काबिज रहने में सफल रहा है। आठ महीने में धनबाद ने 122 मिलियन टन लोडिंग कर 16366 करोड़ रुपये की कमाई की है जो कि भारतीय रेल में सर्वाधिक है। साथ ही यह अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी बिलासपुर से करीब 18 प्रतिशत ज्यादा है।

डीआरएम कमल किशोर सिन्हा ने कहा कि वहीं नंबर माह की बात करें तो 15.38 मिलियन टन लोडिंग कर 2024 करोड़ रुपये की कमाई की है जो दूसरे पायदान पर रहे बिलासपुर से करीब 16 प्रतिशत ज्यादा है। साथ ही उन्होंने बताया कि और भी कई कार्य रेलवे द्वारा किए जा रहे हैं जिसमें ट्रेनों के ठहराव, नई ट्रेनों के परिचालन, 20 ROB का निर्माण और स्टेशन का सौंदर्यकरण शामिल है।

बता दें कि नवंबर माह में धनबाद रेल मंडल ने भरतीय रेल में सर्वाधिक 15.38 मिलियन टन लोडिंग कर सबसे अधिक कमाई करने वाला रेल मंडल बना, जबकि दूसरे नम्बर पर बिलासपुर 14.34 मिलियन टन, तीसरे नंबर पर खुर्दा रोड 12.99 मिलियन टन और 11.75 मिलियन टन लोडिंग कर चक्रधरपुर चौथे स्थान पर रहा।

Uday Kumar Pandey
Uday Kumar Pandeyhttps://mirrormedia.co.in
मैं उदय कुमार पाण्डेय, मिरर मीडिया के न्यूज डेस्क पर कार्यरत हूँ।

Most Popular