HomeधनबादDhanbadचक्रवाती तूफान मिचौंग ने बिगड़ा जिले का हाल, लगतार हो रही बारिश...

चक्रवाती तूफान मिचौंग ने बिगड़ा जिले का हाल, लगतार हो रही बारिश से जनजीवन हुआ अस्त– व्यस्त

धनबाद: बंगाल की खाड़ी में आए चक्रवाती तूफान मिचौंग दक्षिण भारत में कहर बरपाया हुए हैं। अब इसका असर झारखंड में भी दिखने लगा है। बुधवार सुबह से ही झारखंड के कई जिलों में बारिश हो रही हैं ।
वहीं धनबाद मे भी सुबह से ही लगातार झमाझम बारिश हो रही है।मौसम विभाग की माने तो 8 दिसंबर तक बारिश होने वाला है। वहीं अगले पांच दिनों के दौरान न्यूनतम तापमान में काफ़ी गिरावट आने की उम्मीद जताई जा रही है । इसके अलावा पूरे जिले में बारिश के साथ –साथ वज्रपात और 80 से 90 किलोमीटर की रफ्तार से हवाएं चलने का भी अनुमान है ।

वहीं सुबह से जिले मे लगातार हो रही बारिश से जनजीवन अस्त -व्यस्त है। सड़कों की हालत भी खराब है।
इससे फसलों को भी काफी नुकसान पहुंचा है। ऐसे में मौसम विभाग के साथ- साथ जिला प्रशासन द्वारा भी लोगों को सतर्कता बरतने को कहा गया है। साथ ही बेवजह घर से बाहर ना निकलने की अपील भी की जा रही है। बारिश में भीगने के कारण बीमारियां बढ़ने की संभावना है

मौसम विभाग के अनुसार 6 दिसंबर : राज्य में कई स्थानों पर हल्की व मध्यम दर्जे की होगी वर्षा जबकि 7 दिसंबर को राज्य में कई स्थानों पर हल्की व मध्यम दर्जे की वहीँ 8 दिसंबर को राज्य में आंशिक बादल छाए रह सकते हैं, मौसम रहेगा शुष्क और 9 दिसंबर को सुबह कोहरा या धुंध और बाद में आसमान मुख्यत साफ रहेगा।

Most Popular