धनबाद मंडल में ‘स्वच्छोत्सव’ के तहत साइक्लोथॉन, वॉकथॉन और रैली का आयोजन

KK Sagar
2 Min Read

स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा की शुरुआत

आज दिनांक 19/09/2025 को, स्वच्छ भारत मिशन अभियान के अंतर्गत, भारतीय रेल द्वारा आयोजित “स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा” (दिनांक 17/09/2025 से 02/10/2025) के तीसरे दिन धनबाद मंडल के विभिन्न स्टेशनों में विशेष कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।

साइक्लोथॉन, वॉकथॉन और दुपहिया वाहन रैली

इस अवसर पर साइक्लोथॉन, वॉकथॉन व दुपहिया वाहन रैली का आयोजन हुआ, जिसमें कर्मचारियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

जागरूकता कार्यक्रम – स्वच्छोत्सव विषयवस्तु

इन कार्यक्रमों के दौरान, “स्वच्छोत्सव” विषयवस्तु के तहत यात्रियों और आम जनमानस को कचरे का निष्पादन एवं डस्टबिन के प्रयोग के लिए जागरूक किया गया। साथ ही लोगों को स्वच्छता को अपने स्वभाव व संस्कार में शामिल करने तथा जिम्मेदारी का निर्वहन करते हुए भागीदारी करने के लिए प्रेरित किया गया।

सफाई कर्मियों का स्वास्थ्य परीक्षण और सहयोग

अभियान के अंतर्गत धनबाद मंडल के विभिन्न स्वास्थ्य इकाइयों में सफाई कर्मचारियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। उन्हें आवश्यक दवाइयों का वितरण किया गया और त्वरित स्वास्थ्य लाभ हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। साथ ही उन्हें अपने दैनिक जीवन में स्वच्छता अपनाने और आसपास के वातावरण को दूषण रहित रखने का संदेश दिया गया।

स्वच्छ भारत मिशन के 11 वर्ष पूर्ण

गौरतलब है कि इस वर्ष स्वच्छ भारत मिशन के 11 साल पूरे हो रहे हैं। यह मिशन भारत सरकार के स्वच्छ भारत निर्माण के लक्ष्य को साकार करता प्रतीत हो रहा है और इस दिशा में धनबाद मंडल अपनी सक्रिय भूमिका निभा रहा है।

Share This Article
उत्कृष्ट, निष्पक्ष, पारदर्शिता और ईमानदारी - पत्रकारिता की पहचान है k k sagar....✍️....