दिसंबर का महीना शुरू होते ही सुबह-सुबह एक गुड न्यूज आई है। तेल मार्केटिंग कंपनियों ने एलपीजी गैस सिलिंडर के दाम कम कर दिए हैं। घटी हुई नई कीमतें 1 दिसंबर, सोमवार से लागू हो गई हैं। तेल कंपनियों ने कमर्शियल गैस सिलिंडर के दाम घटाए हैंष हालांकि 14.2 किलो वाले घरेलू गैस सिलिंडर की कीमतें न बढ़ाई गई हैं, न ही घटाई गई हैं।

सस्ता हुआ 19 किलो का गैस सिलेंडर
आईओसीएल से मिली जानकारी के अनुसार महीने की पहली तारीख को देश के चारों महानगरों में 19 किलोग्राम यानी कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम में 10 रुपए की गिरावट देखने को मिली है। कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम लगातार दूसरे महीने कम हुए हैं।
कीमत में 10 रुपए की गिरावट
आंकड़ों को देखें तो देश की राजधानी दिल्ली और कोलकाता में 10 रुपए की गिरावट देखने को मिली है। जिसके बाद दोनों महानगरों में कीमतें क्रमश: 1,580.50 रुपए और 1,684 रुपए हो गई हैं। वहीं दूसरी ओर मुंबई और चेन्नई में कमर्शियल गैस सिलेंडर 10.5 रुपए कम हो गए हैं। जिसके बाद दोनों महानगरों में कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतें 1,531.50 और 1,739.50 रुपए हो गई हैं।
घरेलू एलपीजी सिलेंडर के रेट में कोई बदलाव नहीं
हालांकि, घरेलू एलपीजी सिलेंडर के रेट में कोई बदलाव नहीं किया है। देश के ज्यादातर शहरों में रसोई गैस का दाम 850 रुपये लेकर 960 रुपये के बीच है। अभी दिल्ली में घरेलू एपीजी सिलेंडर 853 रुपये, मुंबई में 852.50 रुपये, लखनऊ में 890.50 रुपये, अहमदाबाद में 860 रुपये, हैदराबाद में 905 रुपये, वाराणसी में 916.50 रुपये और पटना में 951 रुपये में मिल रहा है।

