जिले के विभिन्न विधिक सहायता केन्द्रों पर डालसा ने आयोजित की विधिक जागरूकता शिविर : लोगों को दी गई विभिन्न स्वास्थ्य संबंधी सरकारी योजनाओं की जानकारी

मिरर मीडिया धनबाद : स्वास्थ्य दिवस के दिन धनबाद जिले के विभिन्न विधिक सहायता केन्द्रों पर शुक्रवार को प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश के निर्देश पर जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। जिला विधिक सेवा प्राधिकार (डालसा) द्वारा आयोजित की गई शिविर में लीगल एंड डिफेंस काउंसिल के टीम द्वारा लोगों को स्वास्थ्य संबंधित विभिन्न सरकारी योजनाओं की जानकारी दी गई।मटकुरिया विकास नगर में आयोजित जागरूकता शिविर में एल ए डी सी एस के चीफ डॉक्टर कुमार विमलेंदु ने कहा कि स्वास्थ्य को सबसे बड़ा धन कहा गया है।  धन संपदा चली गई, तो कुछ नहीं गया, लेकिन स्वास्थ्य चला गया, तो सब कुछ लुट गया।

वहीं एलएडीसीएस के डिप्टी चीफ अजय कुमार भट्ट ने कहा कि बदलते समय के साथ बढ़ती बीमारियों महामारियों के बीच शरीर को स्वस्थ रखना एक बड़ी चुनौती है। स्वास्थ्य के प्रति आम जन को जागरूक करने के उद्देश्य से जिला विधिक सेवा प्राधिकार लगातार लोगों के बीच जाकर उन्हें जागरूक करने का प्रयास कर रहा है।
कोरोना आपदा ने स्वास्थ्य संबंधी जागरूकता को एक नया आयाम दिया है। लोग स्वास्थ्य संबंधी आवश्यकताओं को लेकर केवल संस्थागत रूप से ही निर्भर नहीं रह गए हैं, बल्कि निजी स्तर पर भी सतर्क एवं जागरूक हो रहे हैं।

इधर सहायक एलएडीसीएस सुमन पाठक ने कहा कि स्वास्थ्य समस्याओं के बारे में जागरूक करने के लिए हर साल सात अप्रैल को विश्व स्वास्थ्य दिवस मनाया जाता है। यह खास दिन लोगों को हेल्दी रहने के लिए प्रोत्साहित करता है। सहायक एलएडीसीएस निरज गोयल ने कहा कि जब लोग स्वस्थ होंगे, तो समाज सेहतमंद होगा, और देश-दुनिया खुशहाल होगी।

सहायक एलएडीसीएस स्वाती कुमारी एवं मुस्कान चोपड़ा ने लोगों से आवाहन करते हुए कहा कि
वर्तमान समय में स्वास्थ्य को लेकर जागरूक होना बहुत जरूरी है। स्वास्थ्य के प्रति जागरुकता से आप तमाम बीमारियोंं से बचाव कर सकते हैं और बीमारियों का शुरुआत में ही पता लगा सकते हैं। इससे इलाज कराने में आसानी होती है और स्वास्थ्य को होने वाले गंभीर नुकसान से भी बचाया जा सकता है। इस मौके पर पैरा लीगल वालंटियर हेमराज चौहान, सुमंती कुमारी, रूही कुमारी समेत दर्जनों लोग उपस्थित थे।

Share This News

Uday Kumar Pandey
Uday Kumar Pandeyhttps://mirrormedia.co.in
मैं उदय कुमार पाण्डेय, मिरर मीडिया के न्यूज डेस्क पर कार्यरत हूँ।

Latest Articles