Homeराज्यJamshedpur Newsडीबीएमएस में 35 बच्चें फेल, स्‍कूल प्रबंधन पर टीसी के लिए दबाव...

डीबीएमएस में 35 बच्चें फेल, स्‍कूल प्रबंधन पर टीसी के लिए दबाव बनाने का आरोप, अभिभावक संघ ने डीएसई से की शिकायत

जमशेदपुर : जमशेदपुर के डीबीएमएस इंग्लिश स्कूल बीएच एरिया में सत्र 2022-23 में क्लास 9 में 35 बच्चों को फेल कर दिया गया है। इसकी शिकायत अभिभावक संघ ने मंगलवार को डीएसई से की है। वहीं स्कूल प्रबंधन को फेल हुए बच्चों को क्लास 9 में ही रिपीट कराने की आदेश देने की मांग की है। स्कूल प्रबंधन द्वारा उन सभी बच्चों के संबंध में अपना पक्ष रखते हुए कहा है कि वह बच्चें क्लास 9 की परीक्षा में अच्छे मार्क्स नहीं ला पाए यानि यह बच्चें कमजोर है इसलिए इन बच्चों को टीसी दी जाएगी। मामले को लेकर अभिभावक संघ का कहना है कि सभी फेल हुए बच्चें इसी स्कूल के रेगुलर छात्र है और अगर यह बच्चें क्लास 9 में आकर फेल हुए हैं तो स्कूल प्रबंधन पर सवाल नहीं उठने चाहिए कि अगर यह बच्चे कमजोर थे तो इन बच्चों के बेहतर करने के लिए क्या स्कूल प्रबंधन ने क्या अतिरिक्त क्लास लेने की व्यवस्था की थी ? अगर नहीं तो फिर स्कूल प्रबंधन इन बच्चों के फेल होने की जिम्मेदारी से भाग नहीं सकता। जब अभिभावक स्कूल प्रबंधन के मांग के अनुरूप स्कूल फीस देते हैं तो फिर स्कूल प्रबंधन ऐसे कमजोर बच्चों को बेहतर बनाने के लिए क्यों नहीं अतिरिक्त क्लास लेने की व्यवस्था करता है। ऐसे में जबकि अधिकतर स्कूलों में उच्च कक्षाओं में नामांकन कि समय-सीमा समाप्त हो चुकी है और अगर इन बच्चों को टी सी दिया जाता है तो फिर बच्चों का भविष्य अधर में लटक जाएगा।

Most Popular