हेमंत सरकार के नीतियों के ख़िलाफ रांची में बीजेपी का हल्लाबोल : करेंगे सचिवालय का घेराव : कई क्षेत्रों में धारा 144 लागू
1 min read
मिरर मीडिया : रांची में बीजेपी ने सत्ता पक्ष के ख़िलाफ आज हल्लाबोल दिया है। बीजेपी के प्रदर्शन को देखते हुए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गए हैं। वहीं पूरे प्रदेश भर से बीजेपी के कार्यकर्ता शामिल होने रांची पहुँच रहें हैं।
बता दें कि आज बीजेपी का सचिवालय घेराव कार्यक्रम है। जिसमें प्रदेश प्रभारी लक्ष्मीकांत वाजपेयी, दीपक प्रकाश, रघुवर दास और बाबूलाल मरांडी समेत कई दिग्गज शामिल होंगे। वहीं धुर्वा प्रोजेक्ट बिल्डिंग गोल चक्कर इलाके के आसपास धारा 144 लगा दी गई है।

प्रभात तारा मैदान से कार्यकर्ताओं का सचिवालय घेराव कार्यक्रम है। इस बाबत प्रशासन का पुख्ता इंतजाम के साथ सुरक्षा व्यवस्था की गई है और जगह जगह पुलिस तैनात की गई है।
इस संदर्भ में बाबूलाल मरांडी ने ट्वीट कर हेमंत सरकार पर निशाना साधते हुए लिखा है कि
हूल क्रांति के महानायक अमर बलिदानी सिदो-कान्हो की जयंती पर हूल जोहार।
आज उनके आदर्श और अन्याय के विरुद्ध लड़ने की प्रेरणा को पुण्य स्मरण करते हुए झारखंडियों की अस्मिता की रक्षा के लिए #सचिवालय_घेराव का आंदोलन निर्धारित है।
झारखंड की भ्रष्ट और निक्कमी सरकार जनता की आवाज
वहीं दबाने के लिए धारा 144 से डराने की कोशिश कर रही है।
सोरेन सरकार कितने भी प्रपंच कर ले, उनके पाप का घड़ा भर चुका है।
अब जनता की अदालत में फैसला होगा, यह आंदोलन ऐतिहासिक होगा।