Homeराज्यJamshedpur Newsडीसी व एसएसपी ने की प्रशासनिक व पुलिस पदाधिकारियों के साथ बैठक,...

डीसी व एसएसपी ने की प्रशासनिक व पुलिस पदाधिकारियों के साथ बैठक, ठंड को लेकर स्कूलों के समय में बदलाव का अनुपालन कराने व प्रमुख चौक चौराहों में अलाव व्यवस्था के दिये निर्देश

जमशेदपुर : तापमान में गिरावट व शीतलहरी के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए जिला प्रशासन काफी सजग है। ठंड से किसी तरह से कोई नुकसान नहीं हो इसे देखते हुए जिला उपायुक्त मंजूनाथ भजन्त्री व वरीय पुलिस अधीक्षक किशोर कौशल द्वारा प्रशासनिक व पुलिस पदाधिकारी के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया।

जिला उपायुक्त ने कहा कि आगामी 25 जनवरी तक तापमान में ऐसे ही गिरावट बने रहने की सम्भावना है। बच्चों के स्वास्थ सुरक्षा को देखते हुए राज्य सरकार ने सभी कोटि के सरकारी, गैर सरकारी सहायता प्राप्त व गैर सहायता प्राप्त (अल्पसंख्यक सहित) व सभी निजी विद्यालयों में 19 से 25 जनवरी तक के लिये वर्ग-केजी से वर्ग-5 तक की कक्षायें सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक संचालित करने का आदेश जारी किया है। वहीं वर्ग-6 से वर्ग-12 तक की कक्षायें पूर्ववत् सुबह 9 बजे से दोपहर 3 बजे तक संचालित होंगी।

जिला उपायुक्त द्वारा सभी बीडीओ, सीओ व थाना प्रभारी व नगर निकाय पदाधिकारी को लोगों की स्वास्थ्य सुरक्षा को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिया। उन्होंने पदाधिकारियों को निर्देशित किया कि गरीब, बेसहारा, खुले में सोने वाले लोगों को अनिवार्य रूप से रैन बसेरा या नजदीकी सामुदायिक भवन पहुंचाएं। ठंड से बचाव को लेकर सभी प्रमुख चौक-चौराहों व सार्वजनिक स्थलों में अलाव की व्यवस्था रखें। बेसहारा लोगों के लिए रैन बसेरा व सामुदायिक भवनों में भोजन का इंतजाम रखें।

बैठक में विधि व्यवस्था की भी समीक्षा कर सभी सम्बन्धित पदाधिकारियों को सतर्कता बरतने का निर्देश दिया गया। उप विकास आयुक्त मनीष कुमार, सिटी एसपी मुकेश लुणायत, रूरल एसपी ऋषभ गर्ग, एसडीएम धालभूम पीयूष सिन्हा, एडीएम लॉ एंड ऑर्डर राजीव रंजन, एसडीएम घाटशिला सत्यवीर रजक तथा अन्य जिला स्तरीय पदाधिकारी, बीडीओ, सीओ व डीएसपी ऑनलाइन बैठक से जुड़े।

Most Popular