HomeJharkhand Newsडीसी व एसएसपी ने बोड़ाम व पटमदा में चुनाव की तैयारियों की...

डीसी व एसएसपी ने बोड़ाम व पटमदा में चुनाव की तैयारियों की समीक्षा बैठक की, कलस्टर का लिया जायजा

जमशेदपुर : लोकसभा निर्वाचन 2024 के मद्देनजर जिला निर्वाचन पदाधिकारी अनन्य मित्तल व वरीय पुलिस अधीक्षक किशोर कौशल द्वारा सभी प्रखंडों का भ्रमण कर चुनाव की तैयारियों का जायजा लिया जा रहा। इसी क्रम में जिले के वरीय पदाधिकारियों ने आज बोड़ाम व पटमदा में प्रखंड के पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की तथा कलस्टर का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का अवलोकन किया।

जिला निर्वाचन पदाधिकारी व वरीय पुलिस अधीक्षक द्वारा बोड़ाम व पटमदा प्रखंड मुख्यालय में आयोजित समीक्षा बैठक में डिस्पैच सेंटर से कलस्टर व कलस्टर से बूथ की दूरी, AMF, रूट चार्ट, कम्यूनिकेशन प्लान, क्रिटिकल मतदान केन्द्र, कलस्टर निर्माण, व्यय को लेकर संवेदनशील पॉकेट आदि बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा की गई। कलस्टर में पोलिंग पार्टी व केंद्रीय सशत्र बल के आवासन, भोजन आदि मूलभूत सुविधाओं का आकलन कर पर्याप्त इंतजाम सुनिश्चित कराने की बात कही गयी।

जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि चुनाव के तिथि के घोषणा के उपरांत ही आदर्श आचार संहिता प्रभावी है। सभी प्रशासनिक व पुलिस पदाधिकारियों को आदर्श आचार संहिता का अक्षरश: अनुपालन सुनिश्चित कराने, चेकनाका पर सघन वाहन जांच अभियान जारी रखने का निर्देश देते हुए कहा कि पूरे निर्वाचन प्रक्रिया को स्वच्छ, त्रुटिरहित, पारदर्शी तरीके से सम्पादित कराने हेतु निर्देशित किया। साथ ही सेक्टर पदाधिकारी को बगैर जीपीएस लगे वाहन में मूवमेंट नहीं करने का निर्देश दिया गया।

बैठक में बूथ अवेयरनेस ग्रुप के माध्यम से व्यापक स्तर पर मतदाता जागरूकता कार्यक्रम संचालित किए जाने का निर्देश दिया गया। इस दौरान स्वीप एक्टिविटी के तहत प्रखंड मुख्यालय में की गई रंगोली को पदाधिकारियों ने सराहा तथा हस्ताक्षर अभियान में शामिल होते हुए प्रखंड के प्रत्येक मतदाता से 25 मई को मतदान में उत्साह के साथ भाग लेने का संदेश दिया।

वरीय पुलिस अधीक्षक ने स्पष्ट निर्देश दिया कि कलस्टर से बूथ तक पोलिंग पार्टी को पैदल जाना है। मतदान दिवस को सुबह में 5:30 बजे मॉक पोल होना है, ऐसे में कलस्टर से बूथ तक पैदल मार्च समय का पूर्व आकलन कर समय पर बूथ तक पहुंचने, सुरक्षा के दृष्टि से संवेदनशील पॉकेट आदि बिंदुओ पर जरूरी निर्देश दिये गए।

Most Popular