HomeELECTIONईवीएम वेयर हाउस का निरीक्षण करने पहुंचे डीसी, ईवीएम अलग-अलग...

ईवीएम वेयर हाउस का निरीक्षण करने पहुंचे डीसी, ईवीएम अलग-अलग करने का कार्य शुरू

डिजिटल डेस्क। जमशेदपुर :लोकसभा चुनाव 2024 को निष्पक्ष व पारदर्शी रूप से सम्पन्न कराने को लेकर ईवीएम के प्रथम रेंडमाइजेशन के बाद विधानसभा क्षेत्रवार ईवीएम को भौतिक रूप से अलग-अलग (पृथक्करण) करने का कार्य प्रारंभ कर दिया गया है। जिला निर्वाचन पदाधिकारी अनन्य मित्तल ने कीताडीह स्थित ईवीएम वेयर हाउस पहुंचकर इस कार्य का अवलोकन किया। मौके पर राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि भी मौजूद रहे। 24 से 28 अप्रैल तक सभी ईवीएम भौतिक रूप से अलग-अलग करते हुए छह विधासनभा क्षेत्र के संबंधित स्ट्रॉंग रूम में रखे जाएंगे।

जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने पूरी प्रक्रिया के वीडियोग्राफी कराने का भी निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देश के अनुरूप निर्वाचन सम्बंधी सभी कार्य समय से पूरा कर लिया जाएगा। दूसरा रैंडमाइजेशन 10 मई को निर्धारित है जिसमें राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की मौजूदगी में बूथवार ईवीएम आवंटित किए जाएंगे।

गौरतलब है कि जिले में लोकसभा चुनाव के अधिसूचना जारी होने की तिथि 29 अप्रैल निर्धारित है। प्रत्याशियों द्वारा नामाकंन वापसी की तिथि 09 मई, मतदान तिथि 25 मई एवं 04 जून को मतगणना किया जाएगा। कॉपरेटिव कॉलेज, जमशेदपुर को सभी छह विधानसभा क्षेत्र के लिए ईवीएम रिसिविंग सेंटर के रूप में चिन्हित किया गया है जहां मतगणना होगी।

Most Popular