धनबाद: उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी वरुण रंजन ने शनिवार को अपने कार्यालय कक्ष में जिले को स्वच्छ रखने, शहर के सौंदर्यीकरण, यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ करने, पेयजल, बिजली सहित अन्य बुनियादी सुविधाओं को लेकर धनबाद नगर निगम, माडा, नगर परिषद चिरकुंडा सहित अन्य विभागों के साथ बैठक की।
बैठक में उपायुक्त वरुण रंजन ने पूर्व में हुए बैठक में दिए गए निर्देश के अनुपालन एवं प्रगति की समीक्षा की। इस दौरान उपायुक्त द्वारा नगर आयुक्त से जिले को स्वच्छ, सुंदर एवं व्यवस्थित बनाने हेतु नगर निगम के द्वारा तैयार किए गए एक्शन प्लान के बारे में जानकारी प्राप्त किया गया।
नगर आयुक्त सत्येंद्र कुमार ने तोपचांची झील को पर्यटक स्थल बनाने, गोल्फ ग्राउंड को फेज-2 में स्टेडियम निर्माण, फ्लड लाइट लगाकर सौंदर्यीकरण करने, तालाब के किनारो से अतिक्रमण हटाने, बिरसा उद्यान पार्क को और भी सुंदर बनाने, वर्टिकल गार्डन बनाने, सड़क किनारे साथ सजा, वॉल पेंटिंग समेत धनबाद शहर के एंट्री पॉइंट में को सौंदर्यीकरण करने के प्रस्ताव को उपायुक्त के समक्ष रखा।
उपायुक्त वरुण रंजन द्वारा नगर आयुक्त सत्येंद्र कुमार को सड़क, पानी, बिजली, सौंदरीकरण, नाली, साफ-सफाई, लाइट आदि की समुचित व्यवस्था करने को निर्देशित किया। उन्होंने कहा की सभी कार्य का एक डाटा तैयार कर ले और नागरिक सुविधा के तहत हो रहे कार्य की लगातार मॉनिटरिंग सुनिश्चित करें। अगर कहीं लाइट लग रहे हैं तो इसकी समुचित जानकारी हो कि कितने लाइट कार्य कर रहे हैं और कितने बंद पड़े हैं। उसी प्रकार से पब्लिक शौचालयों की भी रिपोर्ट तैयार करके रखें, जलापूर्ति की भी प्रतिदिन रिपोर्ट रखें कि कहां कितनी जलापूर्ति की गई।
शहर की सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए प्रमुख चौक चौराहा अन्य क्षेत्रों में लगे सीसीटीवी कैमरा की समीक्षा करते हुए उपायुक्त द्वारा नगर आयुक्त को सीसीटीवी कैमरा की स्थिति की रिपोर्ट देने को निर्देशित किया। उन्होंने कार्य कर रहे सीसीटीवी कैमरा एवं खराब पड़े सीसीटीवी कैमरा की जानकरी प्राप्त कर सभी कैमरा को दुरुस्त कर सुरक्षा व्यवस्था बंद करने हेतु निर्देशित किया। साथ ही उन्होंने शहरी क्षेत्र में तालाब किनारे अतिक्रमण हटाने हेतु संबंधित पदाधिकारी को निर्देशित किया।
उपायुक्त ने कहा कि शहर को साफ सुथरा रखने, यातायात की ज्वलंत समस्या को सुदृढ़ करने, जिलेवासियों को बुनियादी सुविधाएं प्रदान करने व वैसी समस्याएं जो बारंबार सामने आ रही है, उसका चरणबद्ध तरीके से समाधान करने के लिए जिला प्रशासन कृत संकल्पित है।
बैठक में उपायुक्त वरुण रंजन, नगर आयुक्त सत्येंद्र कुमार, अपर नगर आयुक्त महेश्वर महतो, सहायक नगर आयुक्त प्रकाश कुमार, बीडीओ एग्यारकुण्ड, सिटी मैनेजर चिरकुंडा, सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद थे।