Homeधनबादजिले में चल रहे कई सरकारी योजनाओं की डीसी ने की समीक्षा,लंबित...

जिले में चल रहे कई सरकारी योजनाओं की डीसी ने की समीक्षा,लंबित पड़े मामलों का जल्द निपटारा करने के निर्देश

धनबाद: शुक्रवार को उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी वरुण रंजन की अध्यक्षता में सरकार की महत्वपूर्ण योजनाओं का समीक्षा उपायुक्त कार्यालय में की गई।बैठक में उपायुक्त द्वारा सावित्रीबाई फुले योजना, केसीसी योजना, सुखाड़ राहत योजना, मुख्यमंत्री पशुधन योजना, मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना, विद्यालय के छात्र-छात्राओं का जाति प्रमाण पत्र, छात्रवृत्ति योजना समेत कई अन्य योजनाओं की समीक्षा की गई।इस दौरान उपायुक्त वरुण रंजन द्वारा जिला शिक्षा पदाधिकारी भूतनाथ रजवार को विद्यालयों के छात्राओं का जाति प्रमाण पत्र बनवाने, सावित्रीबाई फुले योजना से छात्रों को लाभान्वित करने, प्री एवं पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति से लाभुकों को आच्छादित करने हेतु निर्देशित किया। उन्होंने एक हफ्ते में ऑनलाइन एंट्री कार्य को सुनिश्चित करने हेतु जिला शिक्षा पदाधिकारी को निर्देशित किया। साथ ही कार्य में आ रही समस्याओं को संबंधित पदाधिकारी के साथ समन्वय स्थापित कर जल्द से जल्द निष्पादन हेतु निर्देशित किया गया।

उपायुक्त ने कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता के अंतर्गत चल रहे महत्वपूर्ण योजनाएं कि समीक्षा की। इस दौरान जिला सहकारिता पदाधिकारी से सुखाड़ राहत योजना के तहत पूर्व के लंबित मामले एवं फसल राहत योजना की समीक्षा की। उन्होंने जिला सहकारिता पदाधिकारी को सभी लाभुकों को योजनाओं के लाभ पहुंचाने हेतु निर्देशित किया। साथ ही मुख्यमंत्री पशुधन योजना की प्रगति की समीक्षा करते हुए उपायुक्त ने पशुपालन पदाधिकारी से पूर्व वित्तीय वर्ष के पशुधन वितरण के रिपोर्ट की जानकारी प्राप्त की। उपायुक्त द्वारा जिला पशुपालन पदाधिकारी को 15 दिनों में 100% लाभुक अंशदान प्राप्त करने को निर्देशित किया। साथ उन्होंने कहा कि लाभुक का चयन करते समय नियम एवं शर्तों का अच्छे से पालन करें, ताकि सही लाभुकों का चयन हो सके। पूर्व के लंबित पशुधन को जल्द से जल्द वितरण करने एवं इस वर्ष के लाभुकों को योजना की स्वीकृति देने का निर्देश दिया गया।

वहीं ऋण माफी योजना एवं केसीसी योजना की समीक्षा करते हुए उपायुक्त ने लंबित मामलों में आ रही समस्याओं को लेकर अग्रणी बैंक प्रबंधक एवं कृषि पदाधिकारी को समन्वय स्थापित कर जल्द से जल्द निष्पादन हेतु निर्देशित किया। साथ ही ई-केवाईसी में फिंगर मिसमैच, राशन कार्ड अपडेट में आ रही समस्याओं को लेकर संबंधित पदाधिकारी को जल्द से जल्द निष्पादन हेतु निर्देशित किया गया।

बैठक में जिला योजना पदाधिकारी महेश भगत, जिला शिक्षा अधीक्षक भूतनाथ रजवार, जिला सहकारिता पदाधिकारी रुमा झा, अग्रणी जिला प्रबंधक राजेश कुमार सिन्हा, पशुपालन पदाधिकारी, सहायक कृषि पदाधिकारी समेत अन्य विभाग के पदाधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे।

Most Popular