डिजिटल डेस्क। मिरर मीडिया: लोकसभा चुनाव को लेकर DC ने की वाहन कोषांग की समीक्षा: लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर उपायुक्त माधवी मिश्रा ने बुधवार को वाहन कोषांग की समीक्षा की। इसमें मतदानकर्मियों के लिए वाहनों की आवश्यकता सहित अन्य विषय पर विस्तार से चर्चा की।
महिला कर्मियों को उनके बूथ तक पहुंचाने और वापस लाने के लिए हो विशेष व्यवस्था: DC
बैठक के दौरान डीसी ने कहा कि धनबाद में 47 महिला बूथ है। मतदान के दिन इसमें महिला कर्मी उपस्थित रहेगी। महिला कर्मियों की सुरक्षा के लिए उनको बूथ तक पहुंचाने और मतदान संपन्न कराने के बाद वापस लाने के लिए विशेष वाहन की उपलब्धता सुनिश्चित की जाएगी।
फ्लाइंग स्क्वाड टीम को GPS युक्त वाहन उपलब्ध कराने के निर्देश
उपायुक्त ने पोलिंग पार्टी, माइक्रो ऑब्जर्वर, छोटे वहनों की आवश्यकता, वाहनों में ईंधन के लिए पेट्रोल पंप चिह्नित करने, बस के ड्राइवर व कंडक्टर के मोबाइल नंबर सेक्टर मजिस्ट्रेट व पोलिंग पार्टी के साथ साझा करने, व्हीकल मोनिटरिंग सिस्टम (वीएमएस) में वाहनों की इंट्री करने, रूट चार्ट के अनुसार वाहनों को ईंधन की आपूर्ति करने तथा फ्लाइंग स्क्वाड टीम को जीपीएस युक्त वाहन उपलब्ध कराने का निर्देश दिया।
उपायुक्त ने कहा कि मतदान के लिए तीन डिस्पैच सेंटर से मतदान सामग्री विभिन्न मतदान केंद्रों के लिए डिस्पैच की जाएगी। वाहन कोषांग तीनों सेंटरों पर टीम बनाकर मतदान सामग्री का सुगम डिस्पैच सुनिश्चित करे।
बस के चालको व कंडक्टरो के लिए पोस्टल बैलट की होगी व्यवस्था
साथ ही उपर्युक्त ने बस के चालक व कंडक्टर तथा अन्य वाहन चालकों को पोस्टल बैलेट से मतदान कराने के लिए पोस्टल बैलट कोषांग से समन्वय स्थापित करने का भी निर्देश दिया है।
उन्होंने कहा कि मतदान की प्रक्रिया को सरलता से संपन्न कराने के लिए रियल टाइम के अनुसार मतदान सामग्री का डिस्पैच व रिसीविंग की प्लानिंग तैयार करे।
उपायुक्त के साथ–साथ कई आधिकारी रहें मौजूद
बैठक में उपायुक्त माधवी मिश्रा, जिला परिवहन पदाधिकारी दिवाकर सी द्विवेदी, मोटर व्हीकल इंस्पेक्टर अभय कुमार, उप निर्वाचन पदाधिकारी कालिदास मुंडा, जिला आपूर्ति पदाधिकारी प्रदीप कुमार शुक्ला, परिवहन विभाग के नरेश कुमार, कमलेश कुमार सहित कई लोग उपस्थित रहें।
यह भी पढ़े….
- Loksabha Election 2024 – पहले चरण की 102 लोकसभा सीटों के लिए शुरू हुई नामांकन प्रक्रिया
- किरण रिजिजू को मिला खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्रालय का प्रभार,पशुपति पारस के इस्तीफे के बाद मंत्रिमंडल में हुआ परिवर्तन
- स्वीप कोषांग के तहत पूर्वी टुंडी में निकाली गई मतदाता जागरूकता रैली, 25 मई को शत-प्रतिशत मतदान हेतु किया गया प्रेरित
यहां पढ़े अन्य खबरें–
खबरें और भी हैं mirrormedia.co.inपर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं, आप हमसे जुड़ सकते हैं Facebook, Instagram, X अपने सुझाव या खबरें हमें mirrormedia2019@gmail.com पर भेजें।