नए आंगनवाड़ी केंद्र के निर्माण के लिए उपलब्ध खाली सरकारी भूमि की जांच करने के डीडीसी ने दिए निर्देश
1 min read
मिरर मीडिया : उप विकास आयुक्त शशि प्रकाश सिंह ने आज संध्या आंगनबाड़ी केंद्रों में स्कूल से पूर्व शिक्षा की समीक्षा करते हुए 20 से अधिक किराए के आंगनवाड़ी केंद्रों वाले क्षेत्र के सीडीपीओ और महिला पर्यवेक्षिका (एलएस) को नए आंगनवाड़ी केंद्र के निर्माण के लिए उपलब्ध खाली सरकारी भूमि की जांच करने का निर्देश दिया।
वहीं स्कूल से पूर्व शिक्षा को सुदृढ़ करने के लिए उन्होंने सभी आंगनबाड़ी केदो में बुनियादी सुविधाएं सुनिश्चित करने, बिजली कनेक्शन के लिए विद्युत विभाग में फार्म जमा करने, खराब चापाकल को मुखिया से ठीक करने तथा जहां बच्चों के वजन करने का मशीन खराब है उसे डीएमएफटी से प्रदान कराने, सभी महिला पर्यवेक्षिका को प्रमुख योजनाओं के लिए अपना प्रदर्शन बढ़ाने का निर्देश दिया।
सावित्रीबाई फुले छात्रवृत्ति योजना में धनबाद सदर, गोविंदपुर, टुंडी और निरसा के महिला पर्यवेक्षिका को एक सप्ताह में सुधार करने तथा गोविंदपुर की महिला पर्यवेक्षिका को एक सप्ताह में कन्यादान योजना से संबंधित समस्याओं का समाधान करने का निर्देश दिया।
बैठक में उप विकास आयुक्त शशि प्रकाश सिंह, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी स्नेह कश्यप, डीएमएफटी से रश्मि सिंह, सज्जाद कुमार तथा सभी सीडीपीओ व महिला पर्यवेक्षिका उपस्थित थी।