Homeराज्यJamshedpur Newsडीडीसी ने देर शाम बालीगुमा UPHC का किया निरीक्षण, मौजूद स्वच्छता व्यवस्था...

डीडीसी ने देर शाम बालीगुमा UPHC का किया निरीक्षण, मौजूद स्वच्छता व्यवस्था की सराहना की, छूटे हुए लोगों में फाइलेरिया की दवा का सेवन शत प्रतिशत कराने के निर्देश

जमशेदपुर: उप विकास आयुक्त मनीष कुमार ने आज बालीगुमा UPHC अर्बन हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर का निरीक्षण किया। उन्होंने स्वास्थ्य सुविधाओं की उपलब्धता, मरीजों की देखभाल, और UPHC में किए जा रहे कार्यों की जानकारी ली।

निरीक्षण के दौरान उन्होंने स्वास्थ्य केंद्र में उपलब्ध सुविधाओं और मरीजों को दी जा रही स्वास्थ्य सेवाओं का जायजा लिया तथा UPHC में मौजूद दवाओं की उपलब्धता, डॉक्टरों और नर्सों की उपस्थिति, और मरीजों के देखभाल की गुणवत्ता की जांच की।

उन्होंने UPHC में साफ-सफाई और स्वच्छता व्यवस्था की सराहना की और निर्देश दिया कि स्वास्थ्य केंद्र में उपलब्ध सुविधाओं और मरीजों को दी जा रही स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता के स्तर को आगे भी बरकरार रखा जाए। एमडीए कार्यक्रम के तहत 10 फरवरी से 25 फरवरी तक चलने वाले फाइलेरिया उन्मूलन अभियान के प्रगति की जानकारी ली।

उप विकास आयुक्त ने UPHC में चल रहे एमडीए कार्यक्रम के तहत फाइलेरिया उन्मूलन अभियान के प्रगति की भी जानकारी ली। जिसमें सिविल सर्जन द्वारा बताया गया कि इस केंद्र में रोजाना 50 से अधिक लोगों को दवा का सेवन करवाया जा रहा है। इस मौके पर अभियान के तहत 15 से अधिक छूटे हुए लोगों को, जिसमें उप विकास आयुक्त के अंगरक्षक भी शामिल थे, उन्हे दवा का सेवन करवाया गया।
उन्होंने कहा कि आस पास के क्षेत्रों में दवा का सेवन व्यापक स्तर पर किया जाए ताकि हाथीपांव जैसी बीमारी पर पूरी तरह अंकुश लगाया जाए।

Most Popular