Homeराज्यJamshedpur Newsडीडीसी ने ईवीएम वेयर हाउस का किया निरीक्षण, दिए आवश्यक दिशा-निर्देश

डीडीसी ने ईवीएम वेयर हाउस का किया निरीक्षण, दिए आवश्यक दिशा-निर्देश

जमशेदपुर : उप विकास आयुक्त मनीष कुमार ने ईवीएम वेयर हाउस का निरीक्षण किया। इस क्रम में भवन अंतर्गत ईवीएम संग्रहित सील कमरे का निरीक्षण किया। उन्होंने सीसीटीवी फुटेज, अग्निशमन यंत्र, डबल लॉक सिस्टम, तैनात पुलिस सुरक्षा दल व लॉग बुक का अवलोकन कर सभी जरूरी व्यवस्था की दुरूस्ता की जांच की।

निरीक्षण के क्रम में उप विकास आयुक्त ने भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशित मानकों के आलोक में वेयर हाउस के सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। इस दौरान वेयर हाउस में लगे हुए सीसीटीवी, अग्निशमन यंत्र व पंप हाउस की भी जांच की गई। उप विकास आयुक्त ने वेयरहाउस में ईवीएम मशीन के रख-रखाव, सुरक्षा तंत्र सहित परिसर की सुरक्षा के दृष्टिकोण से सभी बिंदुओं का निरीक्षण करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए। मौके पर उप निर्वाचन पदाधिकारी प्रियंका सिंह, एएसपी जमशेदपुर, थाना प्रभारी व अग्निशमन पदाधिकारी उपस्थित थे।

Most Popular