Homeराज्यJamshedpur Newsडीडीसी ने पंचायत भ्रमण कर बागवानी योजना का किया निरीक्षण, कार्य प्रगति...

डीडीसी ने पंचायत भ्रमण कर बागवानी योजना का किया निरीक्षण, कार्य प्रगति पर जताया संतोष

जमशेदपुर : उप विकास आयुक्त मनीष कुमार द्वारा प्रखण्ड मुख्यालय में बीडीओ राजेश साहू तथा बीपीओ मनरेगा, बीसी पंचायत, पंचायत सचिव, ग्राम रोजगार सेवक व अन्य कर्मियों के साथ बैठक कर विकास योजनाओं की समीक्षा की गई। विशेषकर बिरसा हरित ग्राम योजना की समीक्षा में अब तक की कार्य प्रगति पर उप विकास आयुक्त ने संतोष व्यक्त करते हुए कहा कि बागवानी की योजना में प्रखंड में अब तक अच्छा कार्य हुआ है। जरूरत है इसी गति को बनाये रखते हुए अब सफलतापूर्वक पौधारोपण का कार्य भी समय से पूरा कर लिया जाए। उन्होने 30 जुलाई तक शत प्रतिशत पौधारोपण का कार्य पूरा करने के निर्देश दिए। वहीं आवास योजनाओं की समीक्षा में लंबित आवासों के लाभुकों से संवाद स्थापित कर निर्माण कार्य जल्द पूरा कराने की बात कही।

उप विकास द्वारा प्रत्येक गांव में 6 से ज्यादा योजनायें संचालित करने का निदेश दिया गया। ताकि मानव दिवस सृजन में वृद्धि हो सके। एरिया ऑफिसर एप में निरीक्षण प्रतिवेदन अपलोड करने, एनएमएमएस(नेशनल मोबाइल मॉनिटरिंग सिस्टम एप) में प्रतिदिन मजदूरों की उपस्थिति दर्ज करने व ससमय मजदूरी भुगतान पर बल दिया गया। बिरसा सिंचाई कूप संवर्धन योजना में कम से कम 20 फीसदी स्वीकृति तथा पुरानी योजनाओं जैसे दीदी बाड़ी, टीसीबी, फील्ड बंड, नाडेप सोकपीट आदि को अनिवार्य रूप से पूरा किए जाने का निदेश दिया गया। आधार बेस्ड पेमेंट सिस्टम, निष्क्रिय खातों व जिन बैंक खातों के साथ आधार नहीं जोड़ा गया वैसे खातों को बैंक प्रबंधकों के साथ समन्वय स्थापित करते हुए माह जुलाई के अंत तक शत प्रतिशत प्रगति लाने तथा वीर शहीद पोटो हो खेल मैदान योजना व आंगबनाड़ी निर्माण योजना में तेजी लाने का निदेश दिया गया।

बैठक के बाद उप विकास आयुक्त द्वारा पुरनापानी पंचायत के चांदुआ ग्राम व केशरदा पंचायत के केशरदा ग्राम में बागवानी की योजना का निरीक्षण किया गया। पंचायतों में गड्ढ़ा खुदाई व घेरान के कार्य पर संतोष व्यक्त करते हुए कहा कि जल्द से जल्द पौधारोपण का कार्य पूरा कर लें। मौके पर उन्होने लाभुकों से भी संवाद स्थापित करते हुए कहा कि पौधों का उचित देखभाल जरूर करें। प्राक्कलन के अनुसार काम करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि बागवानी में गड्ढों की खुदाई तो महत्वपूर्ण है ही इसके साथ-साथ मिट्टी और खाद का सही मिश्रण डालने से पौधों का बढ़ोतरी तेजी से होता है।

Most Popular