DDC की जन चौपाल: पेंशन से भूमि विवाद तक, हर समस्या का समाधान

Manju
By Manju
2 Min Read

डिजिटल डेस्क। जमशेदपुर : उप विकास आयुक्त ने जन शिकायत निवारण दिवस के अवसर पर लोगों की समस्याएं सुनी और उनके समाधान के लिए अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए हैं।

​उपायुक्त के कार्यालय में आयोजित इस कार्यक्रम में शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों से आए नागरिकों ने अपनी व्यक्तिगत और सामूहिक समस्याओं को उप विकास आयुक्त नागेन्द्र पासवान के सामने रखा। इस दौरान बड़ी संख्या में लोगों ने अपनी शिकायतों से जुड़े आवेदन सौंपे।

​नागरिकों ने मुख्य रूप से वृद्धा, दिव्यांग और विधवा पेंशन के लंबित भुगतान, स्कूलों में दाखिला और फीस माफी, रोजगार की उपलब्धता, भूमि विवाद, सड़क और नाली निर्माण, चौकीदार की दूसरी प्रति जारी करने, राशन कार्ड अपडेट कराने, आर्म्स लाइसेंस और झारखंड मुख्यमंत्री माईया सम्मान योजना का लाभ पाने जैसी समस्याओं से संबंधित आवेदन दिए। इसके अलावा, कई सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधिमंडल ने भी अपनी मांगों से जुड़े ज्ञापन सौंपे।

​उप विकास आयुक्त ने सभी संबंधित विभागों के अधिकारियों को यह निर्देश दिया है कि वे प्राप्त सभी आवेदनों पर प्राथमिकता के आधार पर कार्रवाई करें और निर्धारित समय सीमा के भीतर इसकी रिपोर्ट दें। उन्होंने जोर देते हुए कहा कि आम जनता की समस्याओं का तेजी से और प्रभावी तरीके से समाधान करना जिला प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है।

Share This Article