डुमरिया सीओ का पार्थिव शरीर पंचतत्व में विलिन, अंतिम दर्शन को उमड़ी भीड़ में हर आंख नम

Manju
By Manju
2 Min Read

जमशेदपुर : डुमरिया के अंचलाधिकारी स्व. रामनरेश सोनी का पार्थिव शरीर आज पंचतत्व में विलिन हो गया। अंतिम दर्शन को उमड़ी भीड़ में हर आंख नम थी। सुबह करीब 11:30 बजे मुसाबनी स्थित आई.सी.सी फ्लैट परिसर में पार्थिव शरीर पहुंचने से पहले उनके अंतिम दर्शन करने सैंकड़ों की भीड़ जमा थी, अकस्मात निधन पर सभी स्तब्ध थे। अंचलाधिकारी के रूप में उनकी उत्कृष्ट कार्यशैली, सौम्य स्वभाव, मृदु भाषी व्यक्तित्व की चर्चा हर जुबां पर थी। आई.सी.सी फ्लैट परिसर में अंतिम दर्शन के दौरान स्वजनों की चीत्कार से पूरा वातावरण गमगीन रहा। उनकी पत्नी, बच्चों, भाई व अन्य स्वजनों के क्रंदन से सभी की आंखे नम हो गई। जिला स्तरीय पदाधिकारी व सभी प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, अंचल अधिकारी, कर्मचारी अंतिम दर्शन करने आवास पर पहुंचे।

पार्थिव शरीर को सम्मान के साथ मऊभंडार स्थित मुक्ति धाम लाया गया जहां उनके पुत्र ने मुखाग्नि दी। अंतिम यात्रा में विधायक घाटशिला, कमांडेंट आईआरबी 2, पूर्व डीडीसी, एडीसी, निदेशक डीआरडीए, डीसीएलआर धालभूम, डीटीओ, एसडीओ घाटशिला, सीआरपीएफ डिप्टी कमांडेंट, डीएमओ, बीडीओ डुमरिया, सीओ धालभूमगढ़, बीडीओ जमशेदपुर सदर, सीओ जमशेदपुर सदर, बीडीओ बहरागोड़ा, सीओ बहरागोड़ा, सीओ मानगो, सीओ पोटका, जेपीएससी तृतीय बैच के उनके बैचमेट, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, जिला पंचायती राज पदाधिकारी, सीओ पटमदा, बीडीओ पोटका, सीओ गुड़ाबान्दा, मुसाबनी, डुमरिया, घाटशिला, मऊभंडार, जादूगोड़ा के थाना प्रभारी, जिप सदस्य मुसाबनी व अन्य स्थानीय जनप्रतिनिधि, बड़ी संख्या में स्थानीय लोग शामिल हुए।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *