आयकर विभाग ने आयकर रिटर्न (ITR) दाखिल करने की आखिरी तारीख एक दिन और बढ़ा दी है। अब टैक्सपेयर्स 16 सितम्बर 2025 तक अपना रिटर्न दाखिल कर सकते हैं। पहले यह डेडलाइन 15 सितम्बर तय थी।
सोशल मीडिया शिकायतों के बाद बढ़ी तारीख
कई टैक्सपेयर्स और चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ने ई-फाइलिंग पोर्टल पर आ रही तकनीकी दिक्कतों को लेकर सोशल मीडिया पर शिकायत की थी। कर भुगतान, AIS (Annual Information Statement) डाउनलोड और लॉगिन जैसी समस्याओं की वजह से सरकार ने यह निर्णय लिया।
सीबीडीटी का बयान
केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (CBDT) ने बताया कि पोर्टल 16 सितम्बर को सुबह 12 बजे से 2:30 बजे तक मेंटेनेंस मोड में रहेगा। विभाग ने यह भी स्पष्ट किया कि 14 सितम्बर को वायरल हुआ बयान फर्जी था, जिसमें डेडलाइन 30 सितम्बर तक बढ़ाने की बात कही गई थी।
7 करोड़ से अधिक रिटर्न फाइल
आयकर विभाग के अनुसार अब तक 7 करोड़ से ज्यादा आईटीआर दाखिल किए जा चुके हैं और प्रक्रिया जारी है। पिछले साल 31 जुलाई तक 7.28 करोड़ रिटर्न भरे गए थे। विभाग ने बाकी करदाताओं से जल्द से जल्द रिटर्न फाइल करने की अपील की है।
तकनीकी समस्याओं के समाधान
विभाग ने कहा कि किसी भी तकनीकी परेशानी की स्थिति में करदाता ब्राउज़र कैश क्लियर करें या किसी अन्य ब्राउज़र से प्रयास करें। साथ ही आधिकारिक अपडेट केवल IncomeTaxIndia के एक्स (X) हैंडल से ही लेने की सलाह दी गई है।