Homeराज्यगुजरात12 और 17 रूपये में बिका मौत का टिकट : 15 सेकंड...

12 और 17 रूपये में बिका मौत का टिकट : 15 सेकंड और देखते ही 500 लोग समा गए नदी में : मरने वालों की संख्या पहुंची 141 : बाकि की तलाश जारी, देखें वीडियो….

मिरर मीडिया : गुजरात के मोरबी शहर के हैंगिंग ब्रिज करीब एक सदी पुराना था और मरम्मत एवं नवीनीकरण कार्य के बाद इसे आमजन के लिए पांच दिन पहले ही खोला गया था। पर किसी को क्या पता था कि एक बड़ा हादसा होने वाला है एयर मौत पुल पर चढ़े लोगों का इंतजार कर रही है। बता दें कि रविवार की शाम के साढ़े छह बज रहे थे और लोग छुट्टी मनाने के लिए करीब 500 की संख्या में गुजरात के मोरबी शहर के हैंगिंग ब्रिज पर मौजूद थे। अचानक ब्रिज तेजी से हिलने लगा। कुछ ने कहा कि युवा लड़कों ने उसे हिलाया… तभी पुल टूट गया और देखते ही देखते उस पर मौजूद करीब 500 लोग नदी में समा गए। हालांकि इस बात की पुष्टि नहीं हो पाई है। घटना के बाद आनन-फानन में राहत-बचाव कार्य शुरू किया गया। शुरुआत में 10 लोगों के मरने की खबर आई, जो रात होते होते 100 तक पहुंच चुकी थी और अगली सुबह सोमवार यानी आज यह संख्या 141 तक पहुंच गई है। बचावकर्मी अभी भी दो लोगों की तलाश कर रहे हैं, जो लापता बताए जा रहे हैं।

क्षमता 100 से 150 की तो 500 लोगों को जाने की इजाजत क्यों

इस दुर्घटना में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 8 लोगों को हिरासत ले लिया है और उनसे पूछताछ शुरू कर दी है। पुलिस ने पुल के ठेकेदार, मैनेजर, सुरक्षाकर्मी, टिकट लेने वाले व अन्य को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। इस हादसे को लेकर सवाल उठ रहे हैं कि जब 100 से 150 लोगों के पुल पर सवार होने की क्षमता थी तो 500 लोगों को वहां जाने की इजाजत क्यों दी गई. बता दें कि इस पुल पर घूमने के लिए 600 लोगों ने टिकट खरीदे थे।

प्रधानमंत्री कल पहुंचेंगे मोरबी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल यानि 1 नवंबर को मोरबी जाएंगे और पीड़ित परवारों से मुलाकात करेंगे। वह हादसे का जायजा लेंगे। वहीं, भारतीय जनता पार्टी के सूत्रों ने बताया कि इस हादसे के बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मेादी ने राज्य विधानसभा चुनाव के मद्देनजर सोमवार को अहमदाबाद में होने वाला अपना रोड शो रद्द कर दिया है। मोदी की उपस्थिति में मंगलवार को होने वाले पेज कमिटी सम्मेलन को भी रद्द कर दिया गया है।

Uday Kumar Pandey
Uday Kumar Pandeyhttps://mirrormedia.co.in
मैं उदय कुमार पाण्डेय, मिरर मीडिया के न्यूज डेस्क पर कार्यरत हूँ।

Most Popular