जमशेदपुर : अयोध्या के नव निर्मित श्रीराम मंदिर में आज राम लला के प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के एतिहासिक दिव्य अवसर पर जमशेदपुर के जुगसलाई में भी भव्य उत्सव आयोजित हुआ। आज के उत्सव के अवसर पर श्री राजस्थान शिवमंदिर जुगसलाई में सुबह 6 बजे से भगवान् श्री भोले नाथ की विशेष पुजा अर्चना की गयी और भोलेनाथ की प्रतिमा को चांदी के आवरण से सुसज्जित किया गया।
आज श्री शिवमंदिर जुगसलाई में स्थापित श्री हनुमान जी की स्थापना दिवस पर दोपहर में श्री हनुमान जी की विशेष रूप से पुजा अर्चना हुई। आरती के बाद भक्तों के बीच पंक्तिबद्ध चार सौ श्रृद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। आज श्री राम लला के प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के अवसर पर श्री राजस्थान शिवमंदिर जुगसलाई में 701 दीपकों की भव्य रोशनी कर दीपावली मनाई गयी। आरती के बाद बड़ी संख्या में उपस्थित भक्तों के बीच प्रसाद वितरण किया गया।