देश: गणतंत्र दिवस परेड में पंजाब एवं पश्चिम बंगाल की झांकियों को नही शामिल किए जाने के बाद देश में एक बार फिर सियासी तेज हो गई है। इसको को लेकर विपक्ष सरकार पर हमलावर है।
इसी बीच रक्षा मंत्रालय ने सभी आरोपों को खारिज करते हुए कहा है कि दोनों राज्यों की झांकियों को तय प्रक्रिया के अनुसार ही हटाया गया है। मंत्रालय के नोटिस में कहा गया कि इस बार दोनों की झांकियां परेड की थीम अनुसार नहीं थी।
मंत्रालय ने कहा कि देश के 30 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों ने परेड में अपनी झांकी शामिल करने के लिए प्रस्ताव भेजा गया है, लेकिन इसमें से केवल 15 या 16 झांकियां ही शामिल की जा सकती है।
पंजाब की झांकी को लेकर मंत्रालय ने कहा कि विशेषज्ञ समिति की बैठक के पहले तीन दौर में पंजाब की झांकी के प्रस्ताव पर विचार किया गया था। तीसरे दौर की बैठक के बाद पंजाब की झांकी पर विचार नहीं हुआ। इसमें कहा गया कि इस बार की परेड के व्यापक विषयों के अनुरूप न होने पर झांकी पर आगे विचार नहीं किया गया।
वहीं, पश्चिम बंगाल की झांकी के प्रस्ताव पर विशेषज्ञ समिति की पहले दो दौर की बैठक में विचार किया गया।दूसरे दौर की बैठक के बाद पश्चिम बंगाल की झांकी पर विचार नहीं किया गया। ये भी इस बार के थीम के अनुरूप नहीं पाई गई।